जेल की सलाखों में जेल अधीक्षक, जेलर और वार्डर

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

जेल की सलाखों में जेल अधीक्षक, जेलर और वार्डर

जेल मिलन कांड में पकड़े गए जेलर, डिप्टी जेलर व वार्डर की गिरफ्तारी की जानकारी देती एसपी वृंदा शुक्ला

जेल मिलन कांड में पकड़े गए जेलर, डिप्टी जेलर व वार्डर की गिरफ्तारी की जानकारी देती एसपी वृंदा शुक्ला


5 लाख 80 हजार नकदी, मोबाइल बरामद, वाहन सीज,कमोड व किचन में छिपाए थे रुपए

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

एसपी वृंदा शुक्ला व डीएम अभिषेक आनंद ने जेल के औचक निरीक्षण के दौरान बंदी अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को अवैध तरीके से मुलाकात करते पकड़ा था। जिसमें कारागार के अधिकारी, कर्मचारीगणों की संलिप्तता पाई गई। इस संबंध में कर्वी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर निखत बानो, सहयोगी ड्राइवर नियाज, फराज खान, नवनीत सचान, डिप्टी जेलर चंद्रकला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। विवेचना के क्रम में मुकदमे में जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर निवासी मानपुर थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर व जेलर संतोष कुमार निवासी बिहरदर थाना चन्दवक जिला जौनपुर, जगमोहन सिंह निवासी नगलादेह थाना माँट जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी जेल अधीक्षक के पास से ओप्पो, जेलर संतोष कुमार से सैमसंग मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर जिला कारागार स्थित आवासित परिसर के बाथरूम में लगे कमोड के फ्लश में ऊपर ढ़क्कन से चिपका कर रखा गया चार लाख रूपया बरामद हुआ है। बताया कि यह वही पैसे हैं जो सात फरवरी को जेल में बंद अब्बास अंसारी को सुविधायें प्रदान करने के लिए मिले थे। आरोपी जेलर की निशानदेही पर जिला कारागार स्थित गेस्ट हाउस के सामने बने किचन रैक के अन्दर रखें डिब्बों के पीछे से एक लाख 80 हजार रूपये बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि अब्बास अंसारी को सुविधायें देने के एवज में कुल 6 लाख रूपये मिले थे। जिसमें 2 लाख रूपये हिस्सा में मिला था। जिससे 20 हजार रूपये खर्च हो गया है। जेलर की गाड़ी को भी सीज किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने निरीक्षक एमपी त्रिपाठी अपराध शाखा, निरीक्षक शिवमूरत सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी दीपेन्द्र कुमार सिंह, एसआई विनय विक्रम सिंह, राधेश्याम सिंह, आरक्षी रोहित सिंह, पीयूष शरण श्रीवास्तव, दीपांकर सिंह रहे।