परिवार में पांच मौतों से मचा हाहाकार, संगम में मिला था मृतक जगजीत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

परिवार में पांच मौतों से मचा हाहाकार, संगम में मिला था मृतक जगजीत

घायलों को हाल जानने पहुंचे डीएम एसपी ने मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देश देते हुए

घायलों को हाल जानने पहुंचे डीएम एसपी ने मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देश देते हुए 


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

पन्ना जिले के अजयढ़ तहसील अंतर्गत लइचा निवासी मृतक प्रताप पटेल पुत्र आनंदी का इलाज प्रयागराज में चल रहा था। वह अपने इकलौते पुत्र सनद व पुत्री आकांक्षा, बहन रामबाई पत्नी देवराज निवासी वैरागा अजयगढ़ के साथ इलाज कराने के बाद गंगा में स्नान किया। वहीं पर मिले बांदा जिले के कोर्रही कमासिन के किसान जगजीत कुशवाहा भी चार लोगों के साथ शामिल हो गया। प्रयागराज में इलाज के दौरान पिता आनंदी की भी मौत हो गई। वापस आते समय हादसे में सभी की मौत हो गई। मृतक प्रताप पटेल, घर का चिराग व बेटी की मौत से परिवार में हाहाकार मचा है। मृतक जगजीत कुशवाहा खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। तीन पुत्र, तीन पुत्री, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
 

डीएम-एसपी ने घायलों का जाना हाल

 सड़क दुर्घटना में बोलेरो सवार 11 यात्रियों में छह लोगो की मौत हो गई। डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचकर हाल जाना। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किय कि सभी घायलों का तत्परता के साथ इलाज कराया जाए। अगर कोई गंभीर मरीज है उसको तत्काल प्रयागराज रेफर कर उपचार कराए।