ओडीएफ प्लस के चयनित गांवों में जल्द कार्य पूरा करने के डीपीआरओ को दिए निर्देश

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

ओडीएफ प्लस के चयनित गांवों में जल्द कार्य पूरा करने के डीपीआरओ को दिए निर्देश

ओडीएफ प्लस के चयनित गांवों में जल्द कार्य पूरा करने के डीपीआरओ को दिए निर्देश

डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। डीएम ने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए समय से जो जनपद व विकासखंड स्तर पर कर्मचारी लगे हैं उनका समय से भुगतान कराएं। ग्राम पंचायतो में निर्मित सामुदायिक शौचालय को संचालित करने के लिए शत प्रतिशत स्वयं सहायता समूहों को हैंडओवर कराएं। संचालन सही तरह से नहीं कर रही हैं उन्हें बदलकर दूसरे स्वयं सहायता समूह को दिया जाए। सीडीओ से कहा कि रेहुंटिया रेलवे क्रॉसिंग पर बने अंडरपास मार्ग के दोनों तरफ दीवार में जो स्वच्छता संबंधित वॉल पेंटिंग कराई गई है उसका भुगतान कराएं। लाइटिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो धनराशि शेष है उसका विवरण दें कि किस मद में खर्च किया जाएगा। व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण पर कहा कि जिन सचिव, प्रधान व सहायक विकास अधिकारी पंचायत के द्वारा अपात्र लोगों के नाम लाभार्थियों के दिए गए हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। ग्राम इटवा व सरधुआ के प्रधान, सचिव से वार्ता कर प्रगति कराएं। पहाड़ी बुजुर्ग के ग्राम प्रधान, सचिव गौशाला संचालन व ग्राम के विकास कार्यों में रुचि नहीं ले रहे है। ग्राम प्रधान के पावर, खाता सीज कर त्रिस्तरीय कमेटी का गठन कर संचालन कराया जाए। सचिव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम जो चयनित किए गए हैं उसे पूरा करें। जिन 19 गांव में कूड़ा कलेक्शन वाहन की खरीद की गई है उनका संचालन कराया जाए। डीपीआरओ से कहा कि 15 अप्रैल तक जिन सामुदायिक शौचालयों में विद्युत की व्यवस्था नहीं है वहां पर विद्युत, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, पीडी ऋषि मुनि उपाध्याय, डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन प्रभात द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा सहित समिति के लोग मौजूद रहे।