चित्रकूट व शिवरामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर देखी सुविधाएं

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

चित्रकूट व शिवरामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर देखी सुविधाएं

चित्रकूट व शिवरामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर देखी सुविधाएं

उत्तर मध्य रेलवे झांसी के उप रेल महाप्रबंधक ने चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। उत्तर मध्य रेलवे झांसी के उप रेल महाप्रबंधक ने चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन को अयोध्या की तरह विकास किया जाएगा। जिसके लिए योजना बना ली गई है। बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान टिकट विंडो, स्टेशन परिसर में लगे नलों व यात्रियों से भी जानकारी की।
बुधवार को उप रेल महाप्रबंधक आशुतोष ने चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। जिसको देखते हुए अयोध्या तीर्थ स्थल के स्टेशन की तरह विकसित किया जाएगा। मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया गया है। प्लेटफार्म में बनी बिल्डिंग को गिराकर मंदिर नुमा भवन बनाया जाएगा। जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जगह कम होने से कुछ समस्या आ रही है। इसके लिए योजना की जा रही है। प्लेटफार्म में यात्रियों के बैठने की विशेष सुविधा की जाएगी। टिकट विंडो व कार्यालय दूसरे स्थान पर बनाया जाएगा, ताकि रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को सुविधा मिल सके। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने खुद नलों में लगी टोटियों को चलाकर पेयजल आपूर्ति की जानकारी की। कुछ यात्रियों से सुविधाओं के विषय में पूछा। उन्होंने टिकट विंडो को दूसरी जगह स्थापित करने के लिए कहा। स्टेशन के बाहर आकर उन्होंने रैंप को भी देखा। रैंप को दुरुस्त कराने के लिए कहा। इसके पूर्व डीआरएम ने शिवरामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल अभियंता आईपीएस यादव, पीआरओ मनोज सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, स्टेशन मास्टर आरसी यादव सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।