जिला जेल में बंद कैदी की मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

जिला जेल में बंद कैदी की मौत

पोस्टमार्टम हॉउस में रोते बिलाखते मृतक के परिजन

पोस्टमार्टम हॉउस में रोते बिलाखते मृतक के परिजन


:पड़ोसी महिला को जिंदा जलाने के मामले में 2018 से जेल में निरुद्ध था मृतक

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

 पड़ोसी महिला को जिंदा जला देने के मामले में जेल में बंद कैदी की मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जबकि हार्टअटैक से मौत होने की बात जेल प्रशासन ने बताई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।

कैदी की मौत का ये मामला शुक्रवार को सवेरे हुआ। बताया गया कि जुम्मन (65) पुत्र हफीज अहमद निवासी कांशीराम कालोनी लोढ़वारा ने कालोनी की ही शीला पत्नी श्रीराम को 29 नवम्बर 2018 को जिंदा जला देने के मामले में 22 दिसम्बर 2018 से जिला कारागार रगौली में निरुद्ध था। जिसकी सवेरे अचानक तबियत बिगड़ने पर जेल के पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना सुन सास मुन्नी बेगम पहुंची। जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक कैदी के दो पुत्र, एक पुत्री हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।

कैदी की बिगड़ी हालत, भर्ती

बांदा जिले के बिसंडा थाना अंतर्गत गड़ांव गांव के लवलेश पुत्र शिवपूजन एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल में निरुद्ध है। जिसकी शुक्रवार को सवेरे खून की कमी होने के चलते जेल कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।