शिविर में योग, जड़ी-बूटियों की दी गई जानकारी
योग शिविर में जड़ी बूटियो की जानकारी देती
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
महिला पतंजलि योग समिति के दो दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन हुआ। जिला प्रभारी मंजू केशरवानी ने बताया की स्वामी रामदेव ने योग के प्रचार प्रसार को प्रशिक्षक पुण्या व पवित्रा एवं राज्य प्रभारी वंदना बरनवाल को भेजा था। शिविर में रोगानुसार योगिक क्रियाएं अष्टांग योग, वात पित्त कफ की जानकारी दी गई।
जड़ी बूटियो पंचकर्म के बारे में बताया गया। संगठन मंत्री सरोज जैन ने बताया कि साध्वी बहनों ने वैदिक मंत्र के साथ हवन यज्ञ भी कराया। सत्संग भी हुआ।
इस मौके पर बीएसटी महामंत्री मीरा श्रीवास्तव, यज्ञ प्रभारी विमल आर्य, संरक्षक निर्मला, मीडिया प्रभारी मनीष केसरवानी, महामंत्री वीणा बंधवकर, कोषाध्यक्ष लालमनी गुप्ता, नीलम, ज्योति, रमा, श्रुति, अनीता, संगीता, मिथिलेश, सरला, शोभा, बेबी, पूजा, सुमन, माधुरी, नरेंद्र चंद्रवंशी, रंज्जन, अनिल त्रिपाठी, राजीव श्रीवास्तव सहित करीब दो सैकड़ा योग साधक उपस्थित हुए।