इग्नू के एआईसीटीई पाठ्यक्रम की दी गई जानकारी
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
इग्नू क्षेत्रीय केंन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए नए कार्यक्रम शुरू किये हैं। ये सभी रोजगारपरक हैं। बताया कि प्रख्यात विशेषज्ञों ने इसे विकसित किया है। उन्होंने एआईसीटीई के बारे में अवगत कराया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों, अस्पतालों, प्रबंधन संस्थानों और विशेषज्ञों ने विकसित किया है। शिक्षार्थी इस पाठ्यक्रम को पूरा करके स्वास्थ्य सेवाओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम इग्नू के मिशन और लक्षण से संबंधित है, क्योंकि यह प्रशिक्षित कार्यबल का एक पूल विकसित करेगा। इसे निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल संस्थाओं संबंधित संगठनों और अस्पतालों द्वारा कुशल सहायता के साथ ही दूरदराज सहित देश भर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए नियोजित किया जा सकता है।
एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। इस प्रोग्राम में चार सेमेस्टर कुल 112 क्रेडिट के होंगे। प्रोग्राम करने के बाद छात्र मैनेजर बनेंगे। अगर हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एमबीए करना चाहते हैं, लेकिन रेगुलर कॉलेज जाने का समय नहीं है तो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू से हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट कर सकते हैं। यह जानकारी जीटीडीसी के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार चौधरी ने दी है।