50 मीटर नदी की बढ़ाई गई गहराई और निकाला गया सैकड़ों ट्रैक्टर मलबा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

50 मीटर नदी की बढ़ाई गई गहराई और निकाला गया सैकड़ों ट्रैक्टर मलबा

मन्दाकनी नदी की सफाई करती पोकलैंड मशीन

मन्दाकनी नदी की सफाई करती पोकलैंड मशीन


मन्दाकिनी नदी में दूसरे दिन पोकलेन मशीन करती रही खुदाई

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट 

दूसरे दिन भी मन्दाकिनी नदी में पोकलेन मशीन ने नदी की गहराई बढ़ाई l लगभग 50 मीटर नदी की सिल्ट खुदाई और सफाई का काम हुआ l अभी लगातार कई दिनों तक नयागाँव रपटा से बूडे हनुमानजी के बीच मशीन काम करेगी l नदी की गहराई बढाने के बाद नदी के बीच में बने टीले को हटाया जाएगा l

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि नयागाँव रपटा से बूडे हनुमानजी मंदिर के बीच नदी में सर्वाधिक प्रदूषण रहता है l जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने पोकलेन मशीन नदी में उतारी है l रविवार से मशीन नदी में उतरी और सोमवार तक लगभग 50 मीटर लम्बी नदी को एक से डेढ़ मीटर गहरा किया गया l सैकड़ों टैक्टर मिट्टी और मलबा नदी से बाहर किया गया l

सिंचाई विभाग के एई गुरु प्रसाद और बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह लगातार मौके पर ही डटे रहे l इसके अलावा सिंचाई विभाग के लगभग एक दर्जन सफाई कर्मियों की टीम सीढ़ियों और नदी की सफाई में डटी रही l रघुवीर सिंह मेठ की ड्यूटी मेले के दौरान नदी घाटों को साफ स्वच्छ करने मे लगाई गई है l