पाठशाला में किसानों को दी गई अहम जानकारियां

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

पाठशाला में किसानों को दी गई अहम जानकारियां

asa

किसानो को जानकारी देते कृषि उप निदेशक


संवाददाता विवेक मिश्रा   
चित्रकूट

द मिलियिन फार्मर स्कूल किसान पाठशाला जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही है। जिसके क्रम में मंगलवार को उप कृषि निदेशक राज कुमार ने ब्लाक मानिकपुर के ग्राम पंचायत देवकली एवं रेहुटिया में किसान पाठशाला का निरीक्षण किया। देवकली में सूर्यमान ग्राम प्रधान, मास्टर ट्रेनर रामचन्द्र, अजयपाल सिंह सलाहकार कृषि, संदीप कुमार क्लोवर फील्ड ऑफीसर सहित ग्रामीण मौजूद रहे। रेहुटिया में मास्टर ट्रेनर शशिकला व ग्रामवासी रहे।

कृषकों को बताया गया कि खरीफ की तैयारी के लिए सभी बीज गोदामों पर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। अनुदान पर बीज प्राप्त कर सकते है। परम्परागत प्राकृतिक खेती के अलावा श्रीअन्न की खेती करने पर जोर दिया गया। देशी गाय के महत्व को बताते हुये जीवामृत, बीजामृत, पंचगव्य, घनजीवामृत आदि बनाने की विधि समझाई गई। किसानों को बताया गया कि कृषि विभाग के पोर्टल पर सोलर पंप बुकिंग चल रही है।