लोक सभा चुनाव मे पुलिस की दिखी सक्रियता :अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया पर्दाफाश

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

लोक सभा चुनाव मे पुलिस की दिखी सक्रियता :अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया पर्दाफाश

 एसपी कार्यालय मे पत्रकारों से रूबरू होते एएसपी

एसपी कार्यालय मे पत्रकारों से रूबरू होते एएसपी


आधा दर्जन से अधिक तमंचा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर आधा दर्जन से अधिक असलहे व उपकरण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रूबरू हुए एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि सीओ सिटी राजकमल के पर्यवेक्षण में सुबह करीब पांच बजे थाना भरतकूप प्रभारी प्रवीण सिंह ने टीम के साथ भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। पहरा गांव के डढ़िया के मजरा आम का बाग में असलहा फैक्ट्री की घेराबंदी कर चुन्नीलाल यादव उर्फ बाणासुर पुत्र बुकुवा निवासी ग्राम डढ़िया को गिरफ्तार कर लिया।

मौके से 315 बोर के चार तमंचा, 12 बोर के दो तमंचा, तीन अर्द्धनिर्मित तमंचा, सात कारतूस, एक लोहे की भट्ठी व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। एएसपी ने बताया कि भरतकूप थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है।