आठ बीघे जमीन के लालच में पति ने ही किया था कत्ल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

आठ बीघे जमीन के लालच में पति ने ही किया था कत्ल

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी


संवाददाता विवेक मिश्रा  
चित्रकूट

मारकुण्डी थाना क्षेत्रान्तर्गत डांडी अहिरान के खेत में हुयी महिला की हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि बीती सात अगस्त को डाडी अहिरान निवासी धीरज यादव पुत्र राजा यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खजांची पंडित के खेत के पास ग्राम छेरिहा खुर्द में अज्ञात व्यक्ति ने मां मेमा यादव की गला कसकर हत्या कर दी है। विवेचना तत्कालीन थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रारम्भ की। एसपी वृंदा शुक्ला ने अपराध की गंभीरता को देखते हुये अग्रिम विवेचना एसआईटी का गठन कर सुपुर्द किया। विवेचना से प्रकाश में आये राजा यादव पुत्र शम्भू यादव निवासी कल्याणपुर हाल पता डांडी अहिरान मजरा छेरिहा खुर्द को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतका मेमा की शादी पहले उसके चचेरे भाई छंगू यादव  से हुयी थी। जिससे उसकी एक बेटी किशोरी है। जिसकी शादी हो चुकी है। पति के मृत्यु के बाद मेमा बतौर पत्नी साथ रहने लगी थी। जिससे लड़का धीरज पैदा हुया जो इस समय 19 वर्ष का है। मृतका के पहले पति छंगू के नाम आठ बीघा जमीन थी। उस जमीन को मृतका अपनी बेटी को देना चाहती थी। जिसका वह अक्सर विरोध करता था। कई बार मेमा से अपने बेटे धीरज को भी उस जमीन से हिस्सा देने को कहा, लेकिन मना कर देती थी। इसी बात को लेकर मेमा दूरी बनाकर दूसरे गांव डांडी अहिरान में रहने लगी थी। जमीन को हाथ से जाता देख वह विचलित रहता था। दिन प्रतिदिन मेमा के प्रति नफरत बढ़ती गयी और रास्ते से हटाने की बात मन में ठान ली थी।

घटना वाले दिन जब जानकारी हुयी कि मेमा की भैंस गुम हो गयी है और वह उसे ढूंढने गयी है तो वह भी भैंस ढ़ूढ़ने के बहाने निकला। मेमा डांडी अहिरान गांव बस्ती से लगभग डेढ़ किमी दूर खजांची द्विवेदी के खेत के पास मेड़ पर सूनसान स्थान में बारिश से भीगी हुयी अकेली मिली। जहां मौका पाकर उसी की साड़ी से गला दवाकर उसकी हत्या कर दी और वहां से चला आया। पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेजा है।