परचून दुकानदार ने फांसी लगा की खुदकुशी

मऊ थाना क्षेत्र के लालता रोड निवासी दुकानदार ने गृहकलह चलते घर में फाँसी के फंदे पर झूल गया
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट। मऊ थाना क्षेत्र के लालता रोड निवासी दुकानदार ने गृहकलह चलते घर में फाँसी के फंदे पर झूल गया। जानकारी होते ही परिजनों में हडकंप मच गया। आनन फानन शव को फंदे से नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी गई।
बताया गया कि लालता रोड निवासी कुंजबिहारी पांडेय ने बताया कि पुत्र भरतकुमार पांडेय (35) घर में ही परचून की दुकान संचालित करता था। पत्नी पूजा तीन दिन पूर्व जिला मुख्यालय में इलाज कराने के लिए आई थी। और डॉक्टरों को दिखाने के लिए शहर के पांडेय कालोनी निवासी अपनी ननद के घर में ठहरी थी। शनिवार की रात को भरत दुकान बंद कर आया और खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। रविवार की सुबह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो उसने कमरे में जाकर आवाज दी।अंदर से कोई आवाज नहीं आई। खिडकी से अंदर का नजारा देखा तो होश उड गए। भरत रस्सी से छत में लकड़ी के सहारे फंदे पर झूल रहा था। पड़ोसियों की मदद से परिजनों ने शव नीेचे उतारा। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश द्विवेदी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के एक पुत्र, एक पुत्री है।