अक्षय तृतीया पर हुई सोने-चांदी की खरीददारी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

अक्षय तृतीया पर हुई सोने-चांदी की खरीददारी

अक्षय तृतीया पर आभूषणो की खरीदारी करती महिलाये

अक्षय तृतीया पर आभूषणो की खरीदारी करती महिलाये


:मंदिरों में पूजा अर्चना, बहनो ने भाईयों को पिलाया शर्बत

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

अक्षय तृतीया का पर्व धर्मनगरी सहित जिले में परंपरा के अनुसार मनाया गया। धर्मनगरी के मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा पाठ की। भाईयों को बहनों ने शर्बत पिलाया। वहीं सोने चंादी के जेवरात भी खरीदे।
अक्षय तृतीया पर्वं परम्परानुसार मनाया गया। धर्मनगरी के कामदगिरि प्रमुखद्वार, रामघाट के भरतमंदिर, जानकीकुंड रामजानकी मंदिर, निर्मोही अखाड़ा सहित अन्य मंदिर पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुए। शहर के कुबेरगंज स्थित हनुमान मंदिर में भी संकट मोचन अक्षय महोत्सव कार्यक्रम किया गया। जिसमें भक्तों भजन कीर्तन कार्यक्रम सहित श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया।

कार्यक्रम में सिद्धार्थ गुप्ता, महेश साहू, रामनारायण सोनी, हीरालाल सोनी, राकेश सोनी आदि मौजूद रहे। वहीं अक्षय तृतीया पर्व में सोने के अभूषण खरीदने की परंपरा चली आ रही है। इससे शहर के सोने चांदी के जेवरात खरीदे। नंदनी गुप्ता, रेखा गुप्ता, मनीषा सिंह ने बताया कि अक्षय तृतीया पर्व में सोना खरीदा शुभ होता है। इसलिए सोने के जेवरात खरीदे हैं।