जल्द खरीफ और रवी फसली की खतौनी कराएं आनलाइन: डीएम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

जल्द खरीफ और रवी फसली की खतौनी कराएं आनलाइन: डीएम

gg

डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में  समीक्षा बैठक कैंप 


राजस्व कार्यों में तेजी लाने के साथ ही कोर्ट में बैठकर राजाना मुकदमें निस्तारण के दिए निर्देश

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो से संबंधित समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि रियल टाइम, स्वामित्व योजना, खतौनी, खसरा आदि बचे हुए कार्य योजना जल्द बनाकर भेजें। खरीफ और रवि फसली खतौनी में कम है। इसे शीघ्र आनलाइन कराएं। अंश निर्धारण में भी सुधार करना है। नक्शा संशोधन कार्य को पूरा कराएं। उन्होंने धारा 116 के अंतर्गत लम्बित वादो को खत्म कराने के निर्देश दिए। कहा कि न्यायालय में प्रतिदिन सुनवाई करें। तीन से पांच वर्ष से अधिक केस को भी समाप्त कराएं। धारा 80 के अंतर्गत उन्होंने कहा कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। पेंडेंसी भी नहीं होनी चाहिए। धारा 67 के जितने भी केस हैं उसे इस वर्ष समाप्त मे किया जाए। धारा 24 के मुकदमें तहसीलदार व नायब तहसीलदार जल्द खत्म करें। वरासत के पेंडिंग लेखपाल व आरआई से समाप्त कराएं। एक हफ्ते के अंदर निस्तारण हों। कहा कि मुख्यमंत्री की समीक्षा होने वाली है। सभी राजस्व के कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायक तहसीलदार डाटा तैयार करें। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यो में तेजी लाएं। कोर्ट में बैठे व मुकदमों का निस्तारण कराएं। ।इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, मानिकपुर एसडीएम पंकज वर्मा, एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।