आदिवासियों को दिए जाएं वनाधिकार, सौपा ज्ञापन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

आदिवासियों को दिए जाएं वनाधिकार, सौपा ज्ञापन

विरोध प्रदर्शन करती आदिवासीय महिलाये

विरोध प्रदर्शन करती आदिवासीय महिलाये
 


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

अखिल भारती वन जन श्रम जीवी यूनियन ने आदिवासियों के वनाधिकार को लेकर शहर में जुलूस निकाल। कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें मानिकपुर क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासी महिलाएं शामिल रही।

यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव माता दयाल ने कहा कि मानिकपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में आदिवासी वन क्षेत्र में रहते हैं। जिनको वनाधिकार से वंचित रखा जा रहा है। जिस भूमि में आदिवासी कई साल से खेती कर रहे हैं। उनमें वन विभाग अपना हक जमा रहा है। लुघ वन उपज बीनने से मना किया जा रहा है। दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि आदिवासियों की जिस भूमि में कई साल से कब्जा है उसको अधिकार दिया जाए। मानिकपुर क्षेत्र के जंगल से सटे गांव के आदिवासियों के ऊपर फजी मुकदमें लगाए जा रहे हैं। वन क्षेत्र में वन उपज बीनने का अधिकार दिया जाए। मानिकपुर कस्बे पास बाक्साइड फैक्ट्री 20 साल पहले संचालित थी। जो बंद पड़ी है। उसको चालू किया जाए।

इस मौके पर यूनियन की महासचिव रानी, भोला प्रसाद कोल, राममिलन, मुन्ना कोल, राम सिंह, गगा प्रसाद, राजकुमारी, रन्नू, चुनकी, सुखरानी, देवराज, चुन्नी, अंकित, महरानी, शिव प्रसाद, हरीलाल, कमला, सोनू, राजकली आदि मौजूद रहे।