गैर लाइसेंसी गल्ले की दुकान में रखा खाद्यान्न सीज

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

गैर लाइसेंसी गल्ले की दुकान में रखा खाद्यान्न सीज

जांच करते अधिकारी

जांच करते अधिकारी


एक लाख16हजार जुर्माना लगाया

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को बरगढ़ कस्बे में हनुमान प्रसाद पुत्र भागवत प्रसाद ने गैर लाईसेंसी गल्ले की दुकान, अवैध खाद्यान्न के परिवहन के लिए लोडिंग किये जाने की सूचना पर नायब तहसीलदार, मण्डी सचिव, मण्डी सहायक ने 147 कुन्तल गेहूँ, 15 कुन्तल चावल, एक कुन्तल अलसी, तीन कुन्तल जौ, 44 कुन्तल महुवा व नौ कुन्तल सरसो बरामद किया गया। जिसमें से 67 बोरी गेहूँ ट्रक में लदा हुआ था। जिसे प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ के सुपुर्द किया गया है।

मौके पर दुकानदार हनुमान प्रसाद ने कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया। इस पर दुकान में रखें कृषि उत्पाद को सील कर दिया गया। दुकानदार को नोटिस देकर एक लाख सोलह हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।