खोह के पहाड़ में लगी आग पहुंची देवांगना जंगल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

खोह के पहाड़ में लगी आग पहुंची देवांगना जंगल

देवांगना के जंगल मे लगी आग

देवांगना के जंगल मे लगी आग


:आग पर काबू पाने में जुटी हैं दमकल टीमें

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

खोह गांव के पहाड़ में लगी आग धीरे-धीरे देवांगना घाटी के जंगल तक पहुंच गई। दमकल की टीमें मौके पर पहुंची लेकिन अभी तक आग धधक रही है। इसी तरह कोलगदहिया के जंगलों में भी आग लगी हुई है। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन आग अभी लगातार जल रही हैं। जिससे वन्य जीव व वन संपदा को नुकसान हो रहा है।

चित्रकूट में आग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गर्मी आते ही जंगलों में आग लगनी शुरू हो जाती है। जिसके चलते आग देवांगना घाटी के जंगल समेत कोलगदहिया के जंगलों समेत पहाड़ तक पहुंच गई है। धीरे-धीरे आग अपना रौद्र रूप ले रही है। वन विभाग ने बताया कि आग पर पाया जा रहा है, लेकिन आग अभी भी जल रही है।

रानीपुर टाइगर रिजर्व के धारकुंडी के जंगल सहित मानिकपुर वन क्षेत्र के एमपी बार्डर में डेढ़ सप्ताह पहले आग लग गई थी। इससे पेड़ व झाडियां जल रहे थे। वन विभाग की टीम ने पेड़ों की टहनियों से आग को कई स्थानों पर बुझा दिया है।