सिलिंडर लीकेज से लगी आग, घर-गृहस्थी खाक

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सिलिंडर लीकेज से लगी आग, घर-गृहस्थी खाक

सिलिंडर लीकेज से लगी आग, घर-गृहस्थी खाक


सरधुआ थाना अंतर्गत ममसी बुर्जुग गांव में किसान शरीफ अली के घर में लीकेज सिलिंडर से आग लग गई

संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। सरधुआ थाना अंतर्गत ममसी बुर्जुग गांव में किसान शरीफ अली के घर में लीकेज सिलिंडर से आग लग गई। आग लगते ही घर में अफरा तफरी मच गई। आग से  घर व गृहस्थी राख हो गई। घटना के बाद परिवार के सदस्य दूसरे के घर में रहने को मजबूर हैं। लगभग पांच लाख से से अधिक का नुकसान हुआ है।
ममसी बुर्जग गांव के किसान शरीफ अली के घर में महिलाएं खाना बना रही थी। उन्होंने बताया कि सिलिंडर के पाइप में लीकेज होने से आग लग गई। देखते ही देखते घर की छत खपरैल में आग लग गई। इससे परिवार के सदस्य जान बचाने को घर से बाहर निकल कर पड़ोसियों को जानकरी दी। जब तक वह आए आग पूरे घर में फैल गई। इससे अफरा तफरी मच गया। ग्रामीणों को डर सताने लगा कि कही यह आग फैल कर उनके घर में न लग जए। सभी मिलकर आग को बुझाने में लग गए। घर में रखी गृहस्थी सहित घर में रखा अनाज जल गया। पीड़ित किसान ने बताया कि आग लगने से पूरी तरह से घर की गृहस्थी जल गई है। करीब पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। पहनने के लिए कपड़े तक नहीं बचे हैं। मजबूरी में रिश्तेदार के घर में रहते हैं। पीड़ित परिवार ने आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है।