खाद को लेकर सहकारी समितियों में मारामारी शुरू

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

खाद को लेकर सहकारी समितियों में मारामारी शुरू

खाद के लिए लाईन में खड़े परेशान हाल किसान

खाद के लिए लाईन में खड़े परेशान हाल किसान


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

रबी की फसल की बुआई की शुरुआत होते ही सहकारी समितियों में खाद के लिए मारामारी शुरू हो गई है। किसानों की लंबी लाइनें सुबह से ही लग जाती हैं। शाम तक इंतजार करना पड़ रहा है। खाद लेने को लेकर विवाद भी हो रहे हैं। मंगलवार को शहर के गल्ला मंडी के सहकारी समिति में किसानों की लंबी लाइनें लगी रहीं। जहां पर किसानों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खाद न उपलब्ध होने के कारण उनको मजबूरी में आना पड़ रहा है।

रबी फसल की बुआई की शुरूआत होते ही खाद को लेकर मारामारी शुरु हो गई है। किसान घर का काम छोड़कर सुबह से ही खाद लेने के लिए समितियों के केंद्र में पहुंच जाते हैं। जहां पर किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ती है। इसके बाद भी खाद नहीं मिलती। शिवरामपुर क्षेत्र के किसानों ने बताया कि शिवरामपुर समिति में खाद नहीं मिली। जिससे वह मजबूरी में शहर मेें स्थित सहकारी समिति मेें खाद लेने के लिए आए हैं। वहीं खाद बांटने के लिए जिले में 39 सहकारी समितिया खुली हुई हैं। ज्यादातर में खाद उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है।

जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला ने बताया कि खाद की कोई कमी नहीं है। यूरिया डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। खाद सहकारी समितियों में भेजी जा चुकी है।