भूमि विवाद की रंजिश में की थी किसान की हत्या

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

भूमि विवाद की रंजिश में की थी किसान की हत्या

 किसान की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पकडे गए हत्यारोपी

 किसान की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पकडे गए हत्यारोपी


पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को दबोचा

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

मऊ थाना पुलिस ने किसान की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भूमि विवाद की रंजिश में हत्या की गई थी। पुलिस ने आलाकत्ल अमरूद के पेड की लकड़ी बरामद किया है।

एसपी वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मऊ राजेश कुमार द्विवेदी, निरीक्षक अपराध अभयराज सिंह ने टीम के साथ 18 सितम्बर को ग्राम अहिरी निवासी किसान रामबालक पुत्र माताबदल की हत्या के मामले में सर्विलांस टीम की मदद से टावर की लोकशन से मुखबिर की सूचना पर विवेचना से प्रकाश में आये विकास उर्फ रज्जन पुत्र सुबेलाल निवासी अमवा, आशुतोष पुत्र श्यामलाल व राजेंद्र कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासीगण अहिरी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी राजेन्द्र कुमार की निशानदेही पर घटना के दिन पहनी हुयी शर्ट जिसमें खून के धब्बे लगे थे बरामद किया है। घटना स्थल से बरामद अमरुद के पेड़ की लकड़ी की पहचना की गयी तो वह लकड़ी आशुतोष के घर में लगे अमरुद के पेड की निकली। आरोपियों ने पूंछताछ में बताया कि मृतक रामबालक का खेत बगल में है। जमीन को लेकर पूर्व से रंजिश थी। इसी कारण मिलकर अमरुद की लकड़ी से हत्या कर दी थी। पुलिस टीम में एसआई बालकिशुन, इंद्रजीत गौतम, मुख्य आरक्षी जुबेर अली, आरक्षी राहुल पांडेय, दीप प्रताप रहे।