कृषि कार्य कर रहा किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आया, मौत
मृतक किसान की फाइल फोटो
:खोही चौकी क्षेत्र के लुड़हा पुरवा मे हुई घटना
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
कर्वी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छपरा मैनहाई के लुड़हा पुरवा मे बीती शाम आकाशीय बिजली की चपेट मे आने मे किसन की मौत हो गई। घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया।
ये घटना शुक्रवार की शाम की है।प्राप्त जानकरी के मुताबिक उदल सिंह पुत्र कल्लू प्रशाद खेत मे कृषि कार्य कर रहा था।
उसी समय अचानक बारिश के दौरन आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट मे आनी किसन की खेत मे मौत हो गई। जब खेत मे काम कर रहे अन्य किसानो ने देखा तो परिजनों को सूचना दी । घटना की जानकारी होते ही खोही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गये झा शव को कब्जे मे लेते हुए शव पीएम को भेजा इस घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया।
मृतक की पत्नी बिमला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया मृतक के दो पुत्र एक पुत्री है ।