गाजेबाजे के साथ विदाई, विसर्जन में नम हुई आंखें
मूर्ति विसर्जित करते भक्त
:विसर्जन स्थल पर उमड़ा हुजूम, शोभायात्रा में थिरके देवी भक्त
:डीएम-एसपी लेते रहे जायजा
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
नम आंखों से बांध व तालाबों में पूजा अर्चना के बाद देवी प्रतिमाएं विसर्जित हुई। सडकों में देर शाम तक दुर्गा प्रतिमाओं का जुलूस देखने के लिए भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन की चाकचौबंद व्यवस्था रहीं।
शारदीय नवरात्र पर्व में नौ दिनों तक देवी पंडालों में साजसज्जा कर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। मुख्यालय सहित राजापुर, मऊ, बरगढ़, मानिकपुर, भरतकूप, शिवरामपुर व सीतापुर क्षेत्र के स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विजर्सन भक्तों ने विधिविधान से हवन पूजन के बाद निर्धारित तालाबों में किया। जिला मुख्यालय में सोनेपुर गांव स्थित व बनकट गांव स्थित तालाब में मूर्ति विसर्जित की गई।
शहर की कलानयन, नई बाजार समिति, पुरानी बाजर समिति सहित विभिन्न देवी पंडालों के लोग गाजेबाजे के साथ विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, शहर कोतवाल पुलिस टीम के साथ निरीक्षण करते रहे। मऊ क्षेत्र में उप जिलधिकारी राकेश पाठका, सीआ राजकमल, राजापुर क्षेत्र में उप जिलधिकारी प्रमोद झा, सीओ निष्ठा उपाध्याय, मानिकपुर में एसडीएम रामजन्म यादव, सीओ सहित पुलिस के जवान विसर्जन स्थल पर मुस्तैद रहे।
विसर्जन बाद सूनी हो गई सड़कें
शारदीय नवरात्रि के ग्यारहवें दिन कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित तालाबों में भक्ति भाव के साथ माँ जगदम्बा की प्रतमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन, तहसील प्रशासन की टीमें तैनात रहीं। शारदीय नवरात्रि में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा मूर्तियों की स्थापना की गई थी। भक्तिभाव से नौ दिन तक मां जगदम्बे की आराधना हुई। 11वें दिन देवी भक्तों ने नम आंखों से भक्तों ने विदाई देकर चिन्हित तालाबों में प्रतिमाओं को विसर्जित किया।
जयकारों से गूंजायमान हुआ विसर्जन स्थल
मऊ नगर पंचायत समेत आसपास के क्षेत्रों में नौ दिनों तक पांडाल में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमाओं की भक्तों ने विधिविधान से पूजा अर्चना की। बुधवार को स्थानीय प्रशासन की देखरेख में श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया। इस दौरान कटिया स्थित तालाब में देवी भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। जहां श्रद्धाभाव से आरती पूजा के बाद नम आंखों से मां अम्बे के जयकारे लगाते हुए प्रतिमाएं विसर्जित की गई। मऊ एसडीएम राकेश कुमार पाठक ने बताया कि मूर्तियों के विसर्जन के लिए मऊ स्थित कटिया तालाब, नींबी तालाब और खंडेहा तालाब को चिन्हित किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी, क्राइम इंस्पेक्टर अभय राज, एसआई इंद्रजीत गौतम, वरिष्ठ एसआई कृपानंदन शर्मा पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।