शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
आर्ल्ड फॉसज वेटेरन्स दिवस के उपलक्ष में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के संयोजकत्व में सम्मान समारोह डीएम कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद के शहीदों के परिवारों को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। शहीद सिपाही गोविन्द प्रसाद सोनी 1962 युद्ध. शहीद सिपाही बाबूलाल त्रिपाठी 1965 युद्ध, शहीद नायक कल्लूराम एवं शहीद सैपर छोटेलाल, आपरेशन रक्षक 1995 के परिवार सम्मिलित हुये।
जिलाधिकारी ने शहीद परिजनों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा में जो योगदान दिए हैं वह अतुलनीय है। अभी बिजली की हड़ताल में जो सेवा दिए हैं वह सराहनीय है। जिला सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल अवधेश सिंह ने जानकारी दी कि 14 जनवरी 1953 को देश के प्रथम कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल करियप्पा सेवानिवृत्त हुये थे। उन्ही के सम्मान में इस दिन को वेटेरन्स दिवस के रूप में वर्ष 2017 से हर वर्ष मनाया जाता है।