आई एक्सल एडवांस कार्यशाला में साझा किए अनुभव

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

आई एक्सल एडवांस कार्यशाला में साझा किए अनुभव

कार्यशाला का उद्घाटन करते   डायरेक्टर

कार्यशाला का उद्घाटन करते  डायरेक्टर


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में आई एक्सल एडवांस की पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य नेत्र चिकित्स्लयों की टीमों को नेत्र सेवा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली प्रशिक्षण देने के लिए तैयार करना है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए सेवा फाउंडेशन से अरुण आचार्या, निधि जामवाल, नीलम लोहाटे, आशीष रस्तोगी, लाइको मदुरई से उदया कुमार, एचवी देसाई पुणे से आमोद गोगटे श्रॉफ आई अस्पताल से सुनीता अरोरा आए हुए है।

कार्यशाला का उद्घाटन सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के डायरेक्टर डा बीके जैन, ट्रस्टी डा इलेश जैन सहित ट्रेनरो ने गुरु पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद प्रतिभागियों ने आपस में एक दूसरे से अनुभव साझा किए। डायरेक्टर डा जैन ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण एवं सच्चे मन से सेवा करे। मुख्य ट्रेनर अरुण आचार्या ने कहा कि यहां कोई प्रतिभागी नहीं बल्कि सभी ट्रेनर है। सब एक दूसरे से अपने अनुभव साझा करे।