चोरी की घटनाओं का शीघ्र करें खुलासा: एसपी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

चोरी की घटनाओं का शीघ्र करें खुलासा: एसपी

बैठक मे निर्देश देते एसपी

बैठक मे निर्देश देते एसपी


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन दिनेश त्रिपाठी की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी संपन्न हुई।

एसपी ने हिस्ट्रीशीट खोलने व बंद करने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पिछले वर्ष की लंबित विवेचना है उनको तत्काल निस्तारित किया जाए। यदि किसी विवेचना के निस्तारण में कोई समस्या आती है तो उनसे व्यक्तिगत वार्ता करें। उन्होंने जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं के अनावरण के निर्देश दिए। कहा कि एसओजी व सर्विलांस सेल की मदद से तत्काल चोरी का खुलासा करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी सरकारी विभाग द्वारा आम जनता की जमीन पर अनावश्यक रूप से कब्जा न किया जाए। इस पर विशेष रूप से निगरानी रखें।

गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्राधिकार मऊ जय करन सिंह, प्रभारी प्रधान लिपिक अनिल मोहन शुक्ला आदि मौजूद रहे।