तीन दिन बीत जाने के बाद भी खेत से गायब हुए किसान का नही लगा कोई सुराग

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

तीन दिन बीत जाने के बाद भी खेत से गायब हुए किसान का नही लगा कोई सुराग

lll


सरैया चौकी क्षेत्र के गढ़चपा गाव इस्थित भौठी पुरवा का मामला

संवाददाता विवेक मिश्रा  
चित्रकूट

खेत की रखवाली करने गये किसान का 52 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही लग सका। मानिकपुर थाना प्रभारी, सरैया चौकी प्रभारी ने डाग स्कॉट व फॉरेनसिक टीम के साथ मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की है । चौकी पुलिस ने गांव  के कुछ लोगो को हिरासत मे लेकर  पूंछ ताछ भी सुरु कर दी है ।

गौरतलब हैं की मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढ़चपा गाव के भौठी पुरवा का है।बच्चा (33)पुत्र भाइयालाल शनिवार की देर शाम अपने चने के खेत की रखवाली करने गया था।खेत से ही वह देर रात गायब हो गया था। खेत से अप्रहत हुये किसान के पित ने थाने गुमसुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराई थी।परिजनों ने बताया की 52 घंटे बीत गये पर अभी तक कोई सुराग नही लगा। वही इस घटना के बाद से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है ।

सोमवार को मानिकपुर थाना अध्यक्ष रीता सिंह व सरैया चौकी प्रभारी भी डाग स्कॉट व फॉरेनसिक टीम के साथ खेत आस पास जाँच पड़ताल कर कई  जगहों पर सर्चिंग की भी पर वही मानिकपुर थाना अध्यक्ष  रीता ने बताया की किसान की खोज बीन की जा रही है जिन लोगो से युवक का पूर्व मे विवाद हुआ था उन लोगो को भी हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है ।