सब्जी मंडी रोड से हटाया गया अतिक्रमण

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सब्जी मंडी रोड से हटाया गया अतिक्रमण

अतिक्रमण हटवाते एसडीएम

अतिक्रमण हटवाते एसडीएम


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

तुलसी जन्मस्थली राजापुर के सौन्दर्यीकरण एवं 2 से 11 अगस्त तक तुलसी जयंती महोत्सव व श्रावण मास को देखते हुए सब्जी मंडी रोड, स्मारक रोड में अतिक्रमणकारियों की दुकानों में प्रशासन का बुल्डोजर चला। सड़क पर लगाए सब्जी व्यापारियों को भी हटाया गया। हिदायत दी गई कि दुबारा दुकाने लगाने पर जब्तीकरण की कार्यवाही होगी।

सोमवार को अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए एसडीएम प्रमोद झा की अगुवाई में नायब तहसीलदार राजीव दुबे, अधिशाषी अधिकारी बीएन कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। सड़क पर सब्जी दुकानें हटाई गई। अतिक्रमण को बुल्डोजर से हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि तुलसी जन्म कुटीर के विकास के लिए दो करोड रुपए शासन ने निर्गत किया है।

सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। लोगों को सरकारी जमीन को खाली करने के लिए आठ दिन पहले मुनादी कराकर सूचना दी गई थी। कई दिन बीत जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया थाा। जिसे दल बल के साथ हटाया गया है। हिदायत दी गई कि दुबारा अतिक्रमण किया तो जब्तीकरण की कार्यवाही होगी।