विद्युत व्यवस्था बदहाल, अधिकारी बजा रहे चैन की बंशी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

विद्युत व्यवस्था बदहाल, अधिकारी बजा रहे चैन की बंशी

विद्युत व्यवस्था बदहाल, अधिकारी बजा रहे चैन की बंशी

विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी से उपभोक्ता हलाकान हैं


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी से उपभोक्ता हलाकान हैं। शहरी लाइनमैन ग्रामीण इलाकों में तैनात है और सचल ट्रालियाँ शोपीस बनकर खड़ी हैं। लाइट जाने पर जेई सबसे पहले फोन स्विच ऑफ करते हैं। मनमानी अंधेरगर्दी चरम पर है। अधिकारी चैन की बंशी बजा रहे हैं।

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी पूरी तरह बेपरवाह हैं। समस्यायों से विभागीय अधिकारियों का कोई लेना देना नहीं है। गुरूवार की रात्रि में कर्वी माफी के ट्रांसफार्मर की एमसीबी खराब हो गई। जिससे तकरीबन सात सौ कनेक्शन धारकों को बिना बिजली के गुजारनी पड़ी। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि बद्री सिंह की अगुवाई में रात्रि में ही ट्रांसफार्मर के पास इकठ्ठे होकर जमकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सुबह आठ बजे बिजली व्यवस्था बहाल हुई। बताया कि विभाग की सचल ट्रालियाँ शोपीस बनी हुई हैं। नगर में काम करने वाले कई लाइनमैंन ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात हैं। रात्रि ड्यूटी में कर्मचारियों की कमी है। विभाग कोई संसाधन लाइनमैनों को नहीं देता। जुगाड़ के सहारे बिजली व्यवस्था चल रही है। प्लास, गलब्स, सीढ़ी, टार्च, वर्दी, फ्यूज वायर जैसी आवश्यक चीजें भी जुगाड़ से लाइनमैंन जुटाते हैं। खाऊ कमाउ नीतियों के चलते भीषण गर्मी में उपभोक्ता हलाकान हो रहे हैं और अधिकारी चैन की बंशी बजा रहे हैं। बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से विद्युत व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के पेंच कसने और जनता को राहत दिलाने की मांग की है।