दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे विद्युत कर्मचारी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे विद्युत कर्मचारी

संवाददाता विवेक मिश्रा


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को दूसरे दिन भी अधिकारी, कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बताया कि ऊर्जा मंत्री के लिखित समझौते को लागू करने के लिए 15 दिन का समय लिया गया था, परन्तु तीन माह से ज्यादा समय बीतने के बावजूद कारवाई नहीं की गई। ऐसे में विद्युत कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार की रात 10 बजे तक कार्य बहिष्कार किया जायेगा। सभी अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार तक सीयूजी नंबर मोबाइल से निकाल कर संयोजक के पास जमा किए हैं। कहा कि समझौता पत्र पर कार्रवाई नहीं होती तो रात दस बजे से सभी ऊर्जा निगमो के अधिकारी व कर्मचारी 72 घटे के सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगें। इस दौरान अगर उत्पीडन किया जाता है तो तत्काल बेमियादी हड़ताल को विवश होंगें।

समझौता पत्र की प्रमुख मांग है सभी ऊर्जा निगमो में चेयरमैन, प्रबंध निर्देशको नियुक्ति, प्रदेश सरकार की मेमोरंडम आफ आर्टिकल के संशोधित आदेश के तहत करने, सभी बिजली अधिकारी व कर्मचारी को पूर्व की भांति पदोन्नति वेतनमान, संविदा कर्मियों को सामान कार्य का सामान वेतन, पावर सेक्टर इम्प्लाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, निजीकरण बन्द किया जाए, विघुत उत्पादन ग्रहो ओवरा, अनपरा के तापीय नयी यूनिटों का निजीकरण बन्द हो।

इस दौरान संयोजक ब्रजेश कुमार, केके वर्मा, एसडीओ, आशीष सिंह, रमाशंकर गुप्ता, शिवम् गुप्ता, अवर अभियंता शैलेश प्रजापति, अनुपम कुमार, अर्पित पटेल, महेश कुमार मौर्य, रंजीत प्रजापति, प्रदीप गुप्ता, करन सिंह, ईश्वर सिंह, मनीष कुमार, दीपक कुमार, सौरभ अग्रहरि, गिरीश कुमार, दारा सिंह, विजय कुमार, रामआसरे, लक्ष्मी पाल आदि मौजूद रहे।