दवा की जगह वृद्धा ने पिया जहरीला पदार्थ, मौत
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
वृद्धा ने घर में दवा की जगह बोतल में रखा जहरीला पदार्थ पी लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगडने लगी। यह देखकर परिजन जिला अस्पताल लाये जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मऊ थाना क्षेत्र के सखौंहा गांव के सुकेश कुमार ने बताया कि गुुरुवार की सुबह परिजन सो रहे थे।
इसी बीच मां उर्मिला देवी (70) प्रतिदिन की तरह सुबह की अपनी दवा खाने के लिए कमरे में पहुंची। गलती से दवा वाली बोतल की जगह वह दूसरी बोतल से दो ढक्कन तरल पदार्थ पी लिया। इस बोतल में जहरीला पदार्थ रखा था। जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। इसे परिजन अनाज को खराब होने से बचाने के लिए लाये थे। कुछ देर बाद इसकी जानकारी होने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बिना पोस्टमार्टम कराये परिजनों ने शव गांव ले जाकर अंतिम संस्कार करा दिया।