ई-रिक्शा चालक ने खाया जहर, मौत

पारिवारिक कलह के चलते बीती देर शाम ई रिक्शा चालक ने घर पहुंचने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया।
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट। पारिवारिक कलह के चलते बीती देर शाम ई रिक्शा चालक ने घर पहुंचने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। यह देख परिजन आनन- फानन जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
ये घटना मुख्यालय के तरौंहा गोपालकुंज मोहल्ले की है। बताया गया कि राजेश कुमार (25) पुत्र स्व भूरा प्रसाद रोज की भांति ई रिक्शा चलाकर शाम को घर आया।पत्नी से विवाद कर शराब के नशे में देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। यह जानकारी होने पर परिजन आनन फानन जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के दो पुत्री, पत्नी माया देवी रो-रोकर बेहाल है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी गुलाब त्रिपाठी ने बताया की पारिवारिक कह के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या की है