डी-फार्मा छात्र के ऊपर गिरी पेड़ की डाल, मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

डी-फार्मा छात्र के ऊपर गिरी पेड़ की डाल, मौत

chitrakoot


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

जीजा-साले के ऊपर अचानक पेड़ की डाल टूटकर गिर गई। जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल जीजा को चिकित्सकों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरहट रुलर मानिकपुर निवासी जीजा रविशंकर प्रजापति (25) मंगलवार की सुबह किसी काम से मुख्यालय आया था। शाम को वह नांदी तौरा निवासी साला अवनीश (22) के साथ बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। ऐंचवारा गांव के आर्यावर्त बैंक के पास पहुंचे तो अचानक यूकेलिप्टस के पेड़ की डाल टूटकर उनके ऊपर गिर गई और दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन राहगीरों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों रविशंकर को प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। यह सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई माता प्रसाद ने बताया कि पांच भाईयों में चौथे नंबर का था। प्रयागराज में डी-फार्मा का तृतीय वर्ष का छात्र था। मां हीरामनी रो-रोकर बेहाल है।