बाल क्रीडा स्पर्द्धा में मानिकपुर ब्लाक का दबदबा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

बाल क्रीडा स्पर्द्धा में मानिकपुर ब्लाक का दबदबा

बाल क्रीडा स्पर्द्धा में मानिकपुर ब्लाक का दबदबा

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में रेस लगाते छात्र


जनपदीय स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कालेज सीतापुर

संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट

जनपदीय स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कालेज सीतापुर के प्रांगण में दो दिवसीय रैली का उद्घाटन बीएसए लव प्रकाश यादव के निर्देशानुसार संयोजक बीईओ रमेश चंद पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान सौ मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। खेलने से बच्चों का स्वास्थ्य और मानसिक विकास होता है। इस बार रैली देरी से होने के बावजूद पांचो ब्लॉकों के समस्त विजेता प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

सह संयोजक शिक्षक दयानंद सिंह ने कहा कि जो टीमें यहां से जीत रही है वह सभी मंडल में प्रतिभाग करेगी। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में अंकित प्रथम, पवन द्वितीय, पुष्पेंद्र तृतीय, सौ मीटर दौड़ में कमलेश प्रथम, अंकित द्वितीय, चंद्रशेखर तृतीय, दो सौ मीटर दौड़ में कमलेश प्रथम, अंकित द्वितीय, इंद्रलोक तृतीय, चार सौ मीटर दौड़ कमलेश प्रथम, विपिन द्वितीय, गुड्डू तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर बालक कबड्डी में चित्रकूट विजेता, उपविजेता पहाड़ी रहा। खो-खो विजेता मानिकपुर, उपविजेता मऊ, प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में रजनी प्रथम, विभा सिंह द्वितीय, शकीला तृतीय, सौ मीटर दौड़ शकीला प्रथम, विभा सिंह द्वितीय, राजनी तृतीय, दो सौ मीटर दौड़ में संध्या प्रथम, कंचन द्वितीय, विभा सिंह तृतीय, चार सौ मीटर दौड़ में विभा सिंह प्रथम, संध्या द्वितीय, किरण तृतीय, लंबी कूद प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में रजनी प्रथम, पूजा द्वितीय, अंजना तृतीय रही। खो-खो विजेता मानिकपुर, उपविजेता पहाड़ी रहे।

जूनियर स्तर बालक वर्ग दो सौ मीटर दौड़ में सोनू प्रथम, धर्मेंद्र द्वितीय, अरविंद तृतीय, चार सौ मीटर दौड़ में सोनू प्रथम, विष्णु द्वितीय, छोटू तृतीय, छह सौ मीटर दौड़ मंे विष्णु प्रथम, सतीश कुमार द्वितीय, मुकेश तृतीय, जूनियर स्तर बालक लंबी कूद नितिन कुमार प्रथम, अमन यादव द्वितीय, धर्मेंद्र तृतीय, जूनियर स्तर बालक वर्ग ऊंची कूद में नितिन कुमार प्रथम, अमन यादव द्वितीय, धर्मेंद्र कुमार तृतीय, जूनियर स्तर बालक वर्ग गोला फेक में अमर वर्मा प्रथम, मुकेश द्वितीय, उदयभान तृतीय रहे। इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने हुनर दिखाया। ब्लाक स्तरीय अंक मे 89 अंक प्राप्त कर मानिकपुर प्रथम, 81 अंक पाकर रामनगर द्वितीय, 68 मऊ तृतीय, 62 पहाड़ी चतुर्थ स्थान पर रहा। इस मौके पर लेखा पटल, उद्घोषक, निर्णायक मंडल सहित व्यायाम अनुदेशक, शिक्षक व छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।