बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में डीएम-एसपी ने लगाई चौपाल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में डीएम-एसपी ने लगाई चौपाल

 चौपाल में जानकारी लेते डीएम-एसपी

 चौपाल में जानकारी लेते डीएम-एसपी


:बाढ़ संबंधी जानकारी लेने के बाद मातहतों को व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के दिए निर्देश

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को तहसील राजापुर क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में तैयारियों को लेकर सरधुवा  इंटर कॉलेज में चौपाल लगाई।
डीएम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जनपद में बाढ़ आती है। लगभग 34 ग्राम पंचायत प्रभावित रहती हैं। जिसमें ग्राम पंचायत सरधुवा ज्यादा प्रभावित रहता है। जिसमें सभी व्यवस्थाएं स्कूल में की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधान व व्यापार मंडल के सहयोग से भी व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि अर्की मोड पर ज्यादा पानी  भर जाता है। रोड के दोनों और बैरिकेटिंग कर रोक दिया जाता है। बाढ़ चौकी भी बनाई जाती है। बाढ़ के बाद सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने उपस्थित सभी विभागों से तैयारी के बारे में वार्ता की एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जब जमुना का पानी बैक होता है तभी बाढ़ आती है। बाढ़ के पश्चात इसकी साफ सफाई सुनिश्चित कराए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि आवश्यक मेडिकल किट रखें। सहयोग के लिए पीएसी कैंप लगाए जाते हैं। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ़ से पूर्व पशु का टीकाकरण कर लिया जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर भूसा का टेंडर कराकर स्टोर रखें।

अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत संबंधी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया की बाढ़ के समय बच्चों के लिए चिन्हित स्कूलों में पठन पाठन कराएं। मिड डे मील की भी व्यवस्था हो। कहा कि बाढ़ में लापरवाही न करें। सतर्कता बरती जाए। कहा कि नाविकों से वार्ता कर रिपोर्ट प्रेषित करें।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सभी विभागों से समन्वय बनाकर बाढ़ राहत में सहयोग करें। प्रत्येक चौकिया के लिए दो-दो आरक्षी नियुक्त किए जाएंगे। थाना प्रभारी सरधुवा भ्रमण कर चिन्हित स्थलों, बैरियर को देखें। उन्होंने यह भी कहा कि नौजवान रील बनाने के लिए पानी में घुसेंगे। कोई घटना होती है तो सतर्क रहना होगा। कहा कि किसी प्रकार की जन-धन हानि नहीं होनी चाहिए। कोई भी समस्या आती है तो तत्काल सूचना दें। तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि सभी का सहयोग होना चाहिए। सभी लोग अपने घरों, दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं। जिससे सुरक्षा में काफी सहयोग मिलेगा। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत निधि से कैमरे लगाए। इस दौरान डीएम-एसपी ने कालेज परिसर में पीपल और पलाश के पौधे रोपित किए।

इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा, बीडीओ, तहसीलदार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।