समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं

सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनते डीएम- एसपी

सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनते डीएम- एसपी


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

तहसील सभागार कर्वी में सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृंदा शुक्ला की मौजूदगी में संपन्न हुआ। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सदर एसडीएम से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेज कर निस्तारण कराएं।

जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप समयसीमा के अंदर समस्याओं के निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए। कहा कि जिस समस्या का निस्तारण करें तो संबंधित समस्याग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराएं। एसडीएम, सीओं, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि होली, शवे बरात त्योहार को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा ले। ताकि त्योहार के दिन कोई समस्या न हो। सतर्क दृष्टि रखते हुए सकुशल संपन्न कराना दायित्व है।

इस मौके पर सदर एसडीएम राजबहादुर, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, प्रभागीय वनाधिकारी पीके त्रिपाठी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी एसके शुक्ला, पीडी ऋषिमुनि उपाध्याय, डीडीओ आरके त्रिपाठी, डीपीआरओ कुमार अमरेन्द्र, एक्सईएन लोनिवि प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, बीएसए लव प्रकाश यादव, तहसीलदार कर्वी राकेश कुमार पाठक, ईओ लाल जी यादव, बीडीओ आस्था पांडेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।