डीएम-एसपी ने जेल की देखी व्यवस्था, कैदियों से पूछी समस्याएं

जिला जेल का निरिक्षण कर बाहर आते डीएम एसपी
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने महिला बैरक, हाई सिक्योरिटी की जांच की।
डीएम ने महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान निरुद्ध महिला कैदियों से खानपान व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार दूरभाष पर बात भी कराते रहें। बच्चों को झूला, खेलने की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने हाई सिक्योरिटी के बैरक ए और बी में निरूद्ध कैदियों से वार्ता कर खानपान व अन्य समस्याओं के बारे में पूछताछ की।
जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि हाई सिक्योरिटी कैम्पस में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहनी चाहिए। सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये। कैदियों को भोजन, नाश्ता प्रतिदिन मीनू के अनुसार दिया जाए। इसमें कोई अव्यवस्था नहीं हो। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक शशांक पांडेय, जेलर रजनीस कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।