डीएम-एसपी, एएसपी ने बूथों का किया निरीक्षण

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

डीएम-एसपी, एएसपी ने बूथों का किया निरीक्षण

डीएम-एसपी, एएसपी ने बूथों का किया निरीक्षण

निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। निकाय चुनाव सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने नगर पालिका कर्वी अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया तरौहा, इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चितरा गोकुलपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय खोही, कम्पोजिट विद्यालय डिलौरा के बाद नगर पंचायत राजापुर अन्तर्गत प्रावि मझगवा, तुलसी इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, कम्पोजिट विद्यालय के अलावा मानिकपुर नगर पंचायत के पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण किया। बूथ पर लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित चुनाव कन्ट्रोल रुम के अलावा रापूदास टंडन जूहा स्कूल के पिंक बूथ का निरीक्षण किया है। इसके बाद राजापुर एसडीएम प्रमोद झा, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय के साथ नगर पंचायत राजापुर अन्तर्गत प्रावि खटवारा, पूमावि खटवारा, प्रावि चिल्लीराकस पाण्डेय पुरवा, प्रावि मझगवा, तुलसी इण्टर कालेज राजापुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मऊ एसडीएम नवदीप शुक्ला एवं क्षेत्राधिकारी राजकमल के साथ नगर  पंचायत मऊ अन्तर्गत पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटीरत कर्मचारियों को निष्पक्ष मतदान कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।