सिलौटा और चांदी बांगर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सिलौटा और चांदी बांगर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में अधिकारियो को निर्देश देते डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में अधिकारियो को निर्देश देते डीएम


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान सिलौटा, चांदी बांगर के इंटकवेल, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीडब्ल्यूआर, सीएलएफ, फिल्टर हाउस, ओएचटी आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया।

जिलाधिकारी ने सिलौटा एप्रोच रोड निर्माण की जानकारी की। एलएनटी प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि केमिकल हाउस के सिविल कार्य जल्द पूरा कराएं। छूटे गांव पाइप लाइन से जोड़ें। सितम्बर माह तक इंटकबेल का कार्य पूर्ण करें। बीच में प्रगति अच्छी थी। अब गति धीमी हो गई है। मैन पावर बढ़कर कार्य कराएं। चांदी बांगर में डब्ल्यूटीपी, एमसीआर, सीडब्ल्यूआर, फिल्टर मीडिया, इंटकवेल, ओएचटी आदि बिंदुओं की समीक्षा की। कहा कि जहां कार्य पूर्ण हो चुका है वहां से मैनपॉवर हटाकर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में लगाएं।

एडीएम नमामि गंगे व एक्सईएन जल संस्थान को निर्देश दिए कि निरीक्षण करते रहे। संस्थाओं से कहा कि टेस्टिंग भी करें। कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही न हो। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरन, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, बीएसए लव प्रकाश यादव, जल निगम एक्सईएन संजय कुमार, अपर प्रभागीय वनाधिकारी हरिशंकर सिंह, एलएनटी सेगमेंट हेड अजीत व्यास, एलएनटी प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।