जल जीवन मिशन के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

जल जीवन मिशन के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

जल जीवन मिशन के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट

डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने चांदी बांगर, सिलौटा मुस्तकिल व रैपुरा पेयजल समूह योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्था एलएनटी, जीवीपीआर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो शासन से कार्य के पूर्ण कराने के लिए समयसीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य, आईएमआईएस पोर्टल पर एफएचटीसी की फीडिंग, संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट के सभी कंपोनेंट्स, जेजेएम पोर्टल पर फीडिग, पाइप लाइन, विद्युत संयोजन आदि की विस्तृत समीक्षा की। प्रोजेक्टर के माध्यम से संबंधित कार्यदाई संस्थाओं ने जानकारी दी। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि इनटैकबेल के कार्यों को मैन पावर बढ़ाकर प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाए। जिन गांव में पाइप लाइन बिछाई गई है उसमें पानी छोड़कर टेस्टिंग भी कराई जाए। प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में जहां पर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाना है उसे तत्काल कराए।

अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करें। रैपुरा पेयजल समूह योजना की समीक्षा पर कार्यदाई संस्था जीवीपीआर के अधिकारियों को निर्देश दिए एक सप्ताह के अंदर अगर पंप स्टाल नहीं कराएंगे तो सख्त कार्यवाही होगी। कहां कि गर्मी के समय में मानिकपुर क्षेत्र में पेयजल की काफी समस्याएं होती है। इसको देखते हुए कार्यों को मैनपावर बढ़ाकर तेजी से कराएं। ताकि गांव में हर घर नल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा सके। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि जो भी शासकीय भवन बने हैं उसमें पेयजल के कनेक्शन अवश्य कराएं। कहा कि जो गांव की गलियां, सड़क पाइप लाइन बिछाने से खराब हुई है उन्हें तत्काल ठीक कराएं। बैठक में एडीएम नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण, प्रभागीय वनाधिकारी पीके त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विद्युत आरएस वर्मा, जल निगम के अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारी एलएनटी, जीवीपीआर कार्यदाई संस्था के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्था के लोग मौजूद रहे।