डीएम ने पौधा रोपित कर वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारंभ
पौधरोपण करते डीएम, एसपी, सीडीओ
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व नरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष वन विभाग 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन कर वृक्षारोपण का प्रचार प्रसार करता है। इस वर्ष शासन ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कर्वी, बरगढ़, रैपुरा, मानिकपुर, मारकुंडी प्रथम व द्वितीय रेंज में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। जिले में कुल 71 लाख 98 हजार 440 पौधरोपण का लक्ष्य शासन ने निर्धारित किया है।
मंगलवार को विकास भवन परिसर में डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर की उपस्थिति में वन महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान पौधरोपण कर पेड़ों के महत्त्व को बताया। डीएम ने लोगों से अधिकाधिक पौधे रोपित कर वर्षा जल संचयन में वृद्धि, वातावरण को प्रदूषणमुक्त बनाने और पौधारोपण को बढ़ाने की अपील की।
वन विभाग का 40 लाख 64 सौ, ग्राम्य विकास विभाग 16 लाख 53 हजार 120, पर्यावरण विभाग का लक्ष्य 26 हजार व कृषि विभाग को 3 लाख 50 हजार लक्ष्य है। कार्यक्रम में डीएम ने पाकड़ का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, वन्य जीव प्रतिपालक दिलीप कुमार तिवारी, उप प्रमागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी कर्वी नफीस खान, रैपुरा राधेश्याम दिवाकर, मारकुण्डी-2 के मो नदीम, आदि मौजूद रहे।