कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण

कार्मिको के प्रशिक्षण केंद्र का चित्रकूट इंटर कालेज मे निरिक्षण करते डीएम

कार्मिको के प्रशिक्षण केंद्र का चित्रकूट इंटर कालेज मे निरिक्षण करते डीएम, सीडीओ


:पोलिंग पार्टियों की रवानगी की भी देखी व्यवस्था, प्रबंध चाकचौबंद रखने के दिए निर्देश

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

लोकसभा सामान्य निर्वाचन की व्यवस्थाओं को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने सोमवार को चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल एवं दोेनो विधानसभा के पोलिंग पार्टियों के रवाना से संबंधित प्रबंध का स्थलीय निरीक्षण किया।

डीएम ने एडीएम से कहा कि एएसपी के साथ भ्रमण कर पेयजल, वाहन पार्किंग, बैरीकेडिंग, सफाई, प्रकाश,, ट्रैफिक व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, स्वास्थ्य कैंप, कंट्रोल रूम, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा के संचालन आदि का एक प्लान तैयार कराकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि विद्यालय परिसर की अच्छी तरह से सफाई कराएं जो शौचालय बने हैं। अन्य इंतजाम भी देखें। अगर कोई कमी हो तो उसको तत्काल ठीक कराया जा सके। इसके अलावा मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभाओं की पोलिंग पार्टियां रवानगी की व्यवस्थाएं अच्छी तरह से कर लिया जाए। ताकि पार्टियों के रवाना के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी तथा डीसी मनरेगा से कहा कि मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण अच्छी तरह से दिलाएं। छाया, पेयजल आदि की सभी व्यवस्था रहे। इसका अभी से ही एक प्लान तैयार किया जाए।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चंद्र निगम, डीडीओ आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड राज किशोर आदि मौजूद रहे।