डीएम ने सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण
सड़क चौड़ी करण के कार्य का निरीक्षण करते डीएम व साथ मे पी डब्लू ड़ी विभाग व बिजली विभाग के अधिकारी
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
शहर के पटेल तिराहा से देवांगना एयरपोर्ट तक सड़क चौड़ीकरण के निर्माण कार्य का जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग के चिन्हित स्थान पर स्थापित विद्युत पोल को तत्काल शिफ्ट कराएं। जिससे सड़क के चौड़ीकरण के कार्य को शीघ्र ही पूरा कराया जा सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को निर्देशित किया कि जहां पर मिट्टी का कार्य पूरा हो गया है वहां पर जीएसबी आदि सामग्री डलवाकर सड़क निर्माण प्रारंभ कराएं।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, विद्युत एक्सईएन दीपक सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।