जिला जज ने किशोर अपचारियों को किया पुरस्कृत

बाल अपचारियों को सम्बोधित करते जिला जज
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में निरन्तर योग, बौद्धिक शिक्षा, संगीत, खेलकूद, पठन-पाठन, कला, निबन्ध लेखन, वाद विवाद से सम्बन्धित प्रशिक्षण एवं प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। जिसके समापन अवसर पर जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने किशोरों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर व्यक्तित्व में छिपी हुयी प्रतिभा का विकास करने के उद्देश्य से दिया गया है। ताकि इस समय का सदुपयोग कर हुनर का विकास समाज में एक सफल व्यक्ति के तौर पर स्थापित हो सके। इसके पूर्व कार्यक्रम की रूपरेखा अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव फार्रुख इनाम सिद्दीकी ने रखी।
सीजेएम सूर्यकान्तधर दुबे ने आभार जताया। योग, खेलकूद, संगीत, पंेटिग, निबन्ध, लेखन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किशोर अपचारियों को प्रोत्साहन पुरस्कार जनपद न्यायाधीश ने दिया। इस अवसर पर सोनम गुप्ता प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, पंकज कुमार मिश्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, डॉ. राजेश कुमार पाल प्राचार्य गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय कर्वी, राकेश कुशवाहा जिला संयोजक कौशल विकास मिशन, वीर सिंह अधीक्षक सम्प्रेक्षण गृह, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, स्टाफ व संस्था के शिक्षक, प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे।