ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट दूर करने पर हुई चर्चा

पेय जल समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के लोगो से वार्ता करते एसडीएम
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
राजपुर तहसील सभागार में एसडीएम प्रमोद कुमार झा की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।
भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 162 गांव में भीषण गर्मी के चलते हैंडपंप तथा कुआ का वाटर लेवल नीचे हो जाने से पेयजल की समस्या भयंकर रूप धारण कर रही है। अधिकतर कुंऐ निष्प्रयोज्य हो चुके हैं। नमामि गंगे जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में अभी तक पानी की सप्लाई नहीं की गई है। तालाबों में भी पानी पूरी तरह से सूख गया है। लोग किसी तरह से जीवन यापन कर रहा है, लेकिन गोवंशों, वन्य जीवों, पक्षियों को पानी का संकट है।
इस पर एसडीएम ने किसान नेताओं से अपील किया कि ग्रामीणों की मदद से निजी नलकूपों के जरिए तालाब पोखरों को भरवाएं। जिससे पशु पक्षियों के पानी की व्यवस्था हो सके। अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के संपूर्ण नहरों को चलाने के लिए जिलाधिकारी ने पहले ही आदेश किए हैं। ग्रामीणों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़े हुए हैंडपंपों को सुधारने के लिए ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए जल्द खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराई जाए। जल्द ही चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
बैठक में भाकियू के जसवंत सिंह चौहान, शिवदयाल सिंह, उदय नारायण सिंह, ओम नारायण गर्ग, योगेंद्र सिंह, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।