156 दिव्यांग बच्चों को बांटे गए उपकरण

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

156 दिव्यांग बच्चों को बांटे गए उपकरण

बिआरसी में दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाईकिल व उपकरण बांटते जिला पंचायत अध्यक्ष

बिआरसी में दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाईकिल व उपकरण बांटते जिला पंचायत अध्यक्ष


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

कर्वी मुख्यालय स्थित सीआईसी में समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा के अंतर्गत निःशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, बीएसए लव प्रकाश यादव, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कुल 1996 दिव्यांगों के सापेक्ष गरुवार को 156 बच्चों को 242 उपकरण वितरित किए। ट्राई साइकिल 28, व्हील चेयर 48, सीपी चेयर एक, एक्जिला क्रच 10, एल्बो क्रच दो, रोलेटेर 4, ब्रेल किट 18, सुगम्य केन 4, हियरिंग ऐड 96, कैलीपर 19 दिए गए हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार उपकरण वितरण कर दिव्यांग बच्चों को हर संभव मदद कर रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग होना कोई अभिशाप नहीं है। वह सब कुछ कर सकते है। केंद्र व प्रदेश सरकार पूर्ण सहयोग कर रही है।

इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, खंड शिक्षा अधिकारी कर्वी रमेश पटेल, प्रधानाचार्य डॉ. रणवीर सिंह चौहान, समन्वयक बचपन डे केयर सेंटर विष्णुदत्त, राजकुमार त्रिपाठी, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।