मर्चरी के बिगड़े वाटर कूलर को चालू कराने की मांग

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

मर्चरी के बिगड़े वाटर कूलर को चालू कराने की मांग

 मार्चरी हॉउस मे खराब पड़े वाटर कूलर

मार्चरी हॉउस मे खराब पड़े वाटर कूलर


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

भीषण गर्मी में पोस्टमार्टम हाउस में लगा वाटर कूलर खराब है। महीनों पहले से बिगड़े इस वाटर कूलर को सुधारने की ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से वाटर कूलर चालू कराने के साथ ही अतिरिक्त टीनशेड़ के निर्माण कराए जाने की मांग की है।

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि तत्कालीन जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टम हाउस में टीन शेड और वाटर कूलर का प्रबंध कराया था। बड़ी तादाद में गमगीन लोग यहां पहुंचते हैं। कभी कभार तीन से चार शव मर्चरी पहुंच जाते हैं तो टीनशेड़ के नीचे पर्याप्त जगह नहीं बच पाती। भीषण गर्मी, बारिश और ठंड में इनके लिए मुश्किल हो जाता है। पोस्टमार्टम हाऊस में पर्याप्त जगह है। ऐसे में यहां आसानी से दूसरा टीनशेड़ भी बनवाया जा सकता है। साथ ही यहां लगा वाटर कूलर भी पिछले कई महीनों से बेकार पडा है। भीषण गर्मी का समय है। ऐसे में वाटर कूलर को जल्द से जल्द शुरु किया जाना जरूरी है।

बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जनहित में वाटर कूलर शुरु कराने के साथ ही अतिरिक्त टीन शेड़ की व्यवस्था भी कराई जाए।