मजरों तक पहुंचाएं पानी, तभी मिलेगा प्रमाण पत्र

कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियों को निर्देश देते डीएम
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिलौटा, चांदीबागर, रैपुरा में कराए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जनपद के सिलौटा में 59, चांदीबागर में 286 व रैपुरा में 71 गांव जल जीवन मिशन के अंतर्गत अच्छादित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो तीन से चार गांवों का टारगेट दिया जा रहा है वहां पर रेगुलर पानी सप्लाई कराएं। छोटे मजरों में भी पानी पहुंचाएं। तभी ग्राम प्रधान हर घर जल प्रमाण पत्र देंगें। निर्माणाधीन ओएसटी के बारे में निर्देश दिए कि मैनपॉवर बढ़ाकर अपूर्ण कार्य को पूरा कराया जाए। उन्होंने इंटेकवेल के बारे में जानकारी लेकर निर्देशित किया कि किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। पानी की क्वालिटी सही रहे। जहां पर पाइप बिछ गई वहां पानी का सप्लाई रेगुलर करें। पानी का सैंपल भी चेक कराते रहें। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों की पाइप डालने के लिए खुदाई हो गई है उसको मैनपावर बढ़ाकर बारिश से पहले करना सुनिश्चित करें। कार्य गुणवत्तापूर्ण व शासन की मंशानुरूप होनी चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में एडीएम नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, एक्सईएन जल निगम आशीष कुमार भारती, विद्युत यांत्रिक जल निगम ग्रामीण एक्सईएन सुमित कुमार, टीपीआई अभय नारायण दीक्षित, जेई महावीर सिंह मौजूद रहे ।