हड़ताली संविदा कर्मियों का काटे वेतन: डीएम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

हड़ताली संविदा कर्मियों का काटे वेतन: डीएम

हड़ताली संविदा कर्मियों का काटे वेतन: डीएम

विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए 


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। डीएम ने एसडीएम से कहा कि आईटीआई, पॉलिटेक्निक, नगर पालिका, नगर पंचायतों, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों से विद्युत कर्मचारियों की सूची प्राप्त कर ले। ताकि हड़ताल के दौरान विद्युत व्यवस्था में कोई समस्या होने पर इनसे संपर्क कर ठीक कराया जा सके। अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि संबंधित ठेकेदार से संपर्क कर अन्य विद्युत कर्मियों की व्यवस्था कराएं। संविदा कर्मियों की सूची सभी एसडीएम को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही जो ठेकेदार एयरपोर्ट, जल जीवन मिशन आदि जिन विभागों के विद्युत का कार्य करा रहे हैं उनसे भी संपर्क कर विद्युत कर्मियों की व्यवस्था करें। संविदा कर्मचारी हड़ताल पर जाएं तो उनका हड़ताल के दौरान का मानदेय भी काटा जाए। अधिशासी अभियंता जल संस्थान से कहा कि पेयजल को देखते हुए जनरेटर की व्यवस्था करें। ताकि आम जनमानस को हड़ताल के दौरान पेयजल की समस्या न हो। इस दौरान सदर एसडीएम राजबहादुर, मऊ एसडीएम नवदीप शुक्ला, मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत आरएस वर्मा, केके वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।