नादिन कुर्मियान में दुधारू पशु संतति प्रदर्शनी का हुआ उदघाटन, उत्कृष्ट नस्ल की गाये, भैंस बनी आकर्षण का केन्द्र

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

नादिन कुर्मियान में दुधारू पशु संतति प्रदर्शनी का हुआ उदघाटन, उत्कृष्ट नस्ल की गाये, भैंस बनी आकर्षण का केन्द्र

 नादिन कुर्मियान में दुधारू पशु संतति प्रदर्शनी का हुआ उदघाटन

राजापुर तहसील क्षेत्र के नादिन कुर्मियान  में बुन्देलखण्ड पैकेज


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। राजापुर तहसील क्षेत्र के नादिन कुर्मियान  में बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत दुधारू पशु संतति प्रदर्शनी का उदघाटन अपर निदेशक बांदा डा. रवीन्द्र सिंह राठौर, उप निदेशक पशुपालन बांदा डा. मनोज अवस्थी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सुभाष चन्द्र ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पशु प्रदर्शनी में विभिन्न उत्कृष्ट नस्ल की गाये, भैंस आकर्षण का केन्द्र रही।

ग्राम पंचायत नांदिन कुर्मियान में दुधारू पशु संतति प्रदर्शनी बाएफ इस्टीट्यूट फार सस्टेनेबल लाइवलीहुड एण्ड डेवलपमेंटस के तत्वावधान में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उप निदेशक पशुपालन मण्डल बांदा डा. मनोज अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसान कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं बुन्देलखण्ड के पशुपालकों को विशेष छूट पर बैंकों से ऋण उपलब्ध करा रही है। ताकि किसान भेड़, बकरी, सूकर आदि प्रकार के पशु पालक लाखों रुपये की आमदनी बढा सकते हैं। इस योजना का लाभ पशुपालक माह मार्च तक ही उठा सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर निदेशक पशुपालन डा. रवीन्द्र सिंह राठौर  ने कहा कि पशुपालक अपनी गायों का कृत्रिम गर्भाधान कराये। जिससे अच्छी नस्ल की 90 प्रतिशत बछिया पैदा होगी। उन्होंने पशुपालको से कहा कि गर्भजनित पशुओं के आहार में हरा चारा दाना व मिनरल मिक्चर देना आवश्यक है। इस दौरान पशुपालकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विनय कुमार मिश्र स्टेट हेड बाएफ, रमापति शुक्ल जोनल बाएफ, डा. विकास तिवारी प्रोग्राम मैनेजर बाएफ प्रयागराज, इं. प्रकाश सिंह प्रयागराज, डा. सिम्पल चन्द्रा, डा. अनूप सिंह प्रयागराज, शिशिरकांत आदि मौजूद रहे।