साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरुक

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरुक

मतदान को प्रेरित करते स्काउट-गाइड

मतदान को प्रेरित करते स्काउट-गाइड


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

 मतदान तिथि 20 मई को जनपद में अधिकाधिक मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनंद एवं नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर के निर्देशन में स्वीप योजना के अंतर्गत मंगलवार को आदर्श इंटर कालेज मानिकपुर के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह चंदेल के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने साइकिल रैली निकाली। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस छात्र भी मौजूद रहे। कस्बे के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। रैली मानिकपुर के विभिन्न मार्गों से घूमती हुई तहसील प्रांगण में समाप्त हुई।

छात्र-छात्राओं ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पहले मतदान फिर जलपान आदि नारा लगाते हुए जन सामान्य व युवा मतदाताओं को जागरूक किया। कस्बे के मतदाताओं को बताया गया कि 20 मई मतदान के दिन सभी अपने घरों से निकलकर बूथो में जाएं और अपने पसंद के उम्मीदवार को सांसद बनाने के लिए मतदान करें। 

इस अवसर पर तहसीलदार मानिकपुर, एनएसएस प्रभारी सुनील कुमार मिश्र, स्काउट प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद पाल, रविशंकर पांडेय आदि मौजूद रहे।